पीलीबंगा: पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कस्बे की वृक्ष मित्र संस्था द्वारा शुक्रवार सुबह पौधारोपण कार्यक्रम होगा। संस्था सदस्य शकील अहमद ने बताया कि प्रगतिशील कुम्हार धर्मशाला में प्रातः सात बजे एसडीएम संजना जोशी के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया जाएगा। वहीं संस्था द्वारा नियमित रूप से कस्बे के मुख्य मार्गों पर लगाए गए पौधों की सार संभाल व देखरेख के अलावा हनुमानगढ़ सूरतगढ़ फोर लाइन मार्ग के डिवाइडर पर भी पौधे लगाए जा रहे हैं। संस्था ने वार्ड वासियों सहित आमजन से भी इस कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है।
