स्थापना दिवस पर बोले भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी : भाजपा नेता पूनिया

0 minutes, 0 seconds Read

तारानगर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर वि.क्षेत्र तारानगर के सात्यु -राजपुरा मण्डल में बूथ न.207 ग्राम ब्रह्मनगर में बूथ अध्यक्ष प्रकाश एवम मण्डल अध्यक्ष राकेश शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में  तथा महावीर पूनिया के मुख्यातिथि में आयोजित ‘कमल संकल्प उत्सव’ में सम्मिलित होकर ध्वजारोहण किया तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्ड के नेत्रत्व में हमारा भारत देश नई ऊँचाइयो को छू रहा तथा विश्व स्तर पर पर हमारा भारत वर्ष का गौरव व मान बढ़ा है॥ स्थापना दिवस के मौक़े पर पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे स्व अटल बिहारी वाजपेयी, लालकर्षण आडवाणी, राजमाता स्व विजय राजे सिंधिया,स्व भैरुसिंह शेखावात आदि नेताओ को याद करना उनसे प्रेरणा लेना हम सब कार्यकर्ताओं का दायित्व है। स्थापना से लेकर आज दिवस तक भाजपा पार्टी विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनने का गौरव प्राप्त हुवा। ये सफ़र तय करने में पार्टी के कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम रहा।हम उन सब असख्य कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते ओर जो कार्यकर्ता आज हमारे बीच में नही उनको नमन करते है उनकी प्रेरणाओं को हमारे ह्रदय में चिरस्थायी रखने का संकल्प लेते है। कार्यक्रम में पन्नालाल पूनिया पूर्व सरपंच, युवा मोर्चा के आशीष दाधिच, पूर्व गौशाला अध्यक्ष जयनारायण शर्मा, भीमसिंह भाट्टी, भुराराम शर्मा, आशु सिंह, सिताराम गुर्जर, शिव कुमार शर्मा, कमल गुर्जर, किर्शन शर्मा,विवेक,राजू पूनिया, ओंम प्रकाश रेगर सहित एनेको कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *