–बिहाणी चिल्ड्रन्स एकेडमी में करियर गाइडेंस व काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन–
श्रीगंगानगर, 7 अप्रेल। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिये बिहाणी चिल्ड्रन्स एकेडमी के सभागार में करियर गाइडेंस व काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बी.एस.एफ. के डिप्टी कमांडेंट श्री संजय सिंह तथा जे.बी. क्लासेज के पूर्व अध्यक्ष श्री जयंत लूथरा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री संजय सिंह ने सेना के अनुभव सुनाकर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जल, थल, वायु व सीमा सुरक्षा बल में भर्ती होने की योग्यता व प्रक्रिया के बारे में बताया। श्री सिंह ने बताया कि एक जवान का जीवन एक आम नागरिक के जीवन से बहुत अलग होता है। उन्होंने बताया कि सेना से सेवानिवृत्त कोई भी व्यक्ति सदैव जवान ही कहलाता है। जब उसे सीमा पर अपने देश के लिये शहीद होने का अवसर प्राप्त होता है तो उसके परिवार के साथ-साथ समस्त देशवासियों को उस पर गर्व होता है।