रामनगर हनुमान मंदिर और सद्भावना परिवार की ओर से आयोजित हनुमान अनुष्ठान में जब दोनों परिवार के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा पाठ का एक के बाद एक गान किया तो यहां का वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो गया। शीतल पवन, चमकते चन्द्रमा और मंदिर में विराजमान वीर बजरंगी की साक्षी में श्रद्धालु नर-नारियों ने तन्मयता से पाठ बालाजी को सुनाया। पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, मंदिर ट्रस्टी समाजसेवी रामानंद पाटोदिया व रेखा पाटोदिया ने बालाजी के प्राकट्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए दीप यज्ञ किया तो मंदिर परिक्षेत्र दीपमालिका से जगमगा उठा।
सद्भावना परिवार के देवकांत शर्मा ने सभी मंदिरों में मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ किए जाने की श्रद्धालुओं से अपेक्षा की। पाठ में शिक्षाविद् बाबुलाल शर्मा, सुरेश बजाज, लव कालिया, रवि कुमार खासोली, परमेश्वर सैनी, प्रेमराज सैनी, नागरमल सैनी, रामचंद्र सैनी, विनोद शर्मा, कन्हैयालाल सैनी, हनुमान स्वामी, सुरेश शर्मा, विमल शर्मा, योगेश गौड़, कुलदीप शर्मा, सुरेन्द्र बावलिया, नीरज शर्मा, भागीरथ सैनी, भंवर सिंह, राजेंद्र, मुरारीलाल सैनी, देवानंद सैनी, सुनील कुमावत, रामचंद्र प्रजापत, जगराज गौड़, श्याम सैनी, विनोद सैनी, महेश सैनी, सुनील पंडित, विष्णु शर्मा, सुशील शर्मा, रविंद्र लाटा, योगेश शर्मा, महावीर शर्मा, विजय पूनिया, महेश सैनी, पंडित उमेश शर्मा, अशोक शर्मा, विष्णु शर्मा सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने भागीदारी दी। इस अवसर पर रामनवमी शोभायात्रा में प्रतिनिधित्व करनेवाली रूचि शर्मा, जया, मिनाक्षी, गरिमा, लतेश, क्रांति, उमा , प्रेरणा शर्मा, नेहा सैनी, पूनम कंदोई, सुमन प्रजापत, सोनू, खुशबू, पारुल, रिंकी, राधा सैनी,श्वेता राव, मोनिका दर्जी, विशाखा, आंचल, सीमा, सुमित्रा शर्मा व महिमा सारस्वत आदि बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।