पीलीबंगा:श्री दुर्गा मंदिर में भजन गायक पंडित राकेश कुमार हरियाणा का शुक्रवार को सम्मान किया गया।नवरात्र प्रारंभ से लगातार मंदिर प्रांगण में श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ भजन कीर्तन कर रहे प. राकेश कुमार ने श्रद्धालुओं को हमेशा दीन दुखियों की सेवा करने और धार्मिक ग्रंथों से शिक्षा लेकर दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनने का आग्रह किया। श्री दुर्गा मंदिर के पुजारी पं.निरंजन शास्त्री सहित मौजूद अतिथियों ने माला पहनाकर सम्मानित किया।
