-प्रदीप पाल-
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के पूर्व सीएमएचओ डॉ. अरुण चमडिय़ा के सूने पड़े हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान को अज्ञात चोरों ने किसी समय खंगाल डाला। गुरुवार रात्रि के समय घर की लाइट जलती व दरवाजा खुले देख पड़ोसियों ने मकान संभाला तो सामान बिखरा हुआ था तथा सभी नल गायब थे। अलमारी भी खुली हुई थी तथा सामान बिखरा हुआ था। सूचना मिलने पर जंक्शन पुलिस ने मौका देखा। जानकारी के अनुसार डॉ. अरुण चमडिय़ा वर्तमान में मोबाइल सर्जिकल यूनिट इकाई जयपुर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं। वे परिवार सहित जयपुर में ही रहते हैं। हनुमानगढ़ जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उनका मकान बना हुआ है जो अधिकतर समय बंद रहता है। उनके पड़ोसी आतिश चमडिय़ा ने बताया कि पूर्व सीएमएचओ डॉ. अरुण चमडिय़ा अपने परिवार सहित जयपुर रहते हैं। उनके घर पर ताला लगा हुआ था तथा चाबी उनके पास थी। गुरुवार रात्रि को पड़ोस में रहने वाली महिला ने बताया कि डॉ. अरुण चमडिय़ा के मकान में लाइट जल रही है और गेट खुला हुआ है। इस पर वे चार-पांच जने एकत्रित होकर डॉ. अरुण चमडिय़ा के घर गए तो सब गेट खुले हुए थे। घर में लगे सभी नल गायब थे और पानी चल रहा था। कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी था तथा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। मौके पर शराब से आधी भरी बोतल भी मिली। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले या बाद में यहां बैठकर शराब का सेवन किया होगा। आतिश चमडिय़ा के अनुसार घर से क्या सामान चोरी हुआ है इसका पता तो डॉ. अरुण चमडिय़ा के वापस लौटने पर ही पता चलेगा। उन्हें इसकी सूचना दी गई है। वे सूचना मिलने पर जयपुर से रवाना हो गए हैं। उधर, जंक्शन थाना पुलिस का कहना है कि डॉ. अरुण चमडिय़ा के जयपुर से लौटने के बाद ही चोरी हुए सामान को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। रिपोर्ट मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
