प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, उद्घाटन मैच के संजय भादू रहे विजेता*

0 minutes, 0 seconds Read

पीलीबंगा: बिलियर्डस एंड स्नूकर क्लब द्वारा शुक्रवार को स्नूकर प्रतियोगिता का शुभारंभ लोंगवाला सरपंच सुनील क्रांति एवं धारणियां फ्रूट कंपनी के ऑनर रामेश्वर धारणिया ने किया।आयोजक अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के तहसील अध्यक्ष प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच संजय भादू व विष्णु के बीच में हुआ, जिसमें संजय भादू 2-0 से विजेता रहे| अन्य मैचों में शुभम अरोड़ा ,पवन चौहान विजेता रहे | प्रतियोगिता में नाॕक आऊट मैच चल रहे हैं । प्रतियोगिता का समापन व फाइनल रविवार को होगा।सरपंच सुनील क्रांति ने युवाओं को ऐसे इंडोर गेम का महत्व बताते हुए शारीरिक कौशल के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन करवाने का आह्वान किया। रामेश्वर धारणिया ने युवा शक्ति को संगठित होकर प्रयास कर दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनने की बात कही।

इस अवसर पर पंजाबी फिल्मों के कलाकार संजु मावर, कुलदीप विश्नोई,विष्णु बिश्नोई ,संदीप गर्ग,गगन शर्मा, संजय गिलहोत्रा,एसपी बिश्नोई,अमन,यश ढाका,प्रियंका बिश्नोई,खुशहाली ढाका,प्रिंस बिश्नोई,एंजल विश्नोई ,सोनू कंधारी,अमित कंधारी,कृष,वंश,कुशाल,सेम,आकाश बांठिया, रिदम,अंश, वंश,प्रतीक,हनी,गणेश,सुजल, पीएलवी ओमप्रकाश नायक सहित खिलाड़ी एवं आयोजक कमेटी सदस्य मौजूद रहे|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *