पीलीबंगा:राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा परिसर में शुक्रवार को वित्तिय साक्षरता एवं बैंक ऋण योजना पर एक कार्यशाला हुई।नाबार्ड एवं वित्तिय साक्षरता अधिकारी के मार्ग दर्शन में आयोजित कार्यशाला में शाखा से जुड़े ग्राहकों एवं आमजन ने योजनाओं के बारे में गहनता से जानकारी ली। बैंक प्रबंधक अक्षय सोबती, बैंक अधिकारी/कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राधाकृष्ण पारिक ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना, अटल पैंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा एस.बी.आई. जनरल बीमा में बैंक द्वारा एक वर्ष में 1456 रुपए में 24 लाख रुपए का बीमा योजना,साइबर सुरक्षा में अपने ए.टी.एम. कार्ड नं., पिन पासवर्ड, ओ.टी.पी. एवं सी.वी.वी. नंबर किसी के साथ सांझा नहीं करने की सलाह देते हुए अधिकाधिक संख्या में बैंक से जुडऩे की अपील की। इस मौके पर रामकुमार चालिया, रामनिवास शर्मा,डा.जनकराम बंसल, जितेन्द्र गुप्ता, अमरीक सिंह सहित खाताधारक मौजूद रहे।
