शिवहर (धनकौल)-माली मालाकार कल्याण समिति जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न।

0 minutes, 0 seconds Read

आज माली मालाकार कल्याण समिति शिवहर जिला इकाई की बैठक धनकौल गांव स्थित निजी विद्यालय वाइब्रेट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अजय भगत एवं उमाशंकर मालाकार के संचालन में की गई। बैठक में मुख्य रूप से माली मालाकार कल्याण समिति बिहार प्रदेश संयोजक मुन्ना मालाकार, संस्थापक सदस्य प्रेम प्रकाश मालाकार,जेपी सेनानी अशोक आजाद एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय मालाकार शामिल हुए। बैठक में संगठन की उत्थान हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं शिवहर जिला के विभिन्न प्रखंड-गांव के बुद्धिजीवी,शिक्षाविद,युवा साथी, समाजसेवी सैकड़ों माली समाज के लोगों ने भाग लिया एवं अपना अपना विचार प्रकट किया। राजनीतिक उत्थान,सामाजिक विकास और समाज में जागरूकता फैलाना एवं संगठित समाज बनाने पर गहन चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से संगठन विस्तार करते हुए शिवहर जिला अध्यक्ष पद पर अजय भगत,जिला संरक्षक शत्रुघ्न भगत, जिला कोषाध्यक्ष चंदन भगत,जिला सचिव येतेंद्र भगत, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार मालाकार,जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र भगत एवं जिला मंत्री चंदन भगत को मनोनीत किया गया एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को फूल माला पहनाकर सम्मानित कर बधाई दी। विशेष रुप से शिक्षा पर भी फोकस किया गया साथ ही साथ शिक्षित समाज,सशक्त समाज एवं संगठित समाज बनाने को लेकर सभी माली समाज के लोगों ने संकल्प लिया। मौके पर सीतामढ़ी चेयरमैन पति राजीव कुमार,मुरारी भगत,सदानंद भगत,विनोद मालाकार,रोबिन भगत,गणेश भगत,रत्नेश मालाकार,सुभाष कुमार,विकास मालाकार,विजय भगत,पहलाद भगत सहित सैकड़ों माली समाज के लोग उपस्थित थे। अंत में सभी माली समाज के लोगों ने एकता बनाए रखना एवं माली मालाकार कल्याण समिति को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *