सुप्रसिद्ध भजन गायिका रमा बाई भजनों द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान करेंगी
श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल 2023: पुरानी आबादी रामनगर स्थित श्री बाबा खेत्रपाल जी का प्राचीन मन्दिर में हर बार की भाँति इस बार भी 15 अप्रैल, शनिवार को श्री बाबा खेत्रपाल जी के विशाल जागरण का आयोजन किया गया है। पूजारिन श्रीमती कमला देवी ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल, शनिवार को रात्रि 9 बजे से प्रारम्भ श्री बाबा खेत्रपाल जी का विशाल जागरण में राजस्थान की सुप्रसिद्ध भजन गायिका रमा बाई बाबा के भजनों से अमृत वर्षा करेंगी तथा बाबा की महिमा का गुणगान करेंगी।
श्री बाबा खेत्रपाल जी के विशाल जागरण के लिए पूजारिन श्रीमती कमला देवी, मंदिर समिति सचिव विष्णु सिंह पंवार, ईश्वर सिंह, मनोज सोनी, पवन गुप्ता, धीरज रहेजा, राजन बत्तरा, राजेश स्वामी, राजेन्द्र कुक्कड़, अरूण मीणा, भवानी सिंह पंवार, ममता रानी, मनीषा मीणा, कमल सिंह भाटी, राजेन्द्र सिंह भाटी, सुमित, नरेश कुमार किरोड़ीवाल, नरेश कुक्कड़ सहित सेवादार व श्रद्धालु भक्त जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। विशाल जागरण मेंं श्री खेत्रपाल बाबा को 56 भोग प्रसाद लगाया जाएगा। इस जागरण के दौरान बाबाजी के लंगर का प्रसाद अटूट चलेगा। सुचारू व्यवस्था के लिए सेवादारों को दायित्व सौंपे गए है।
सचिव विष्णुसिंह पंवार ने बताया कि श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए श्री बाबा खेत्रपाल जी का प्राचीन मन्दिर में श्री बाबा खेत्रपाल जी को मिशन-2023 के तहत 11 किलो चाँदी के सिंहासन पर विराजमान करने के लिए भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा श्रद्धालु भक्तों द्वारा श्रद्धानुसार चाँदी भेंट की जा रही है। मंदिर समिति द्वारा समस्त श्रद्धालुओं से श्री बाबा खेत्रपाल जी को चाँदी के सिंहासन पर विराजमान करने के लिए इच्छानुसार चाँदी भेंट करने के साथ-साथ तन-मन-धन से सहयोग करने तथा 15 अप्रैल, शनिवार को रात्रि 9 बजे श्री बाबा खेत्रपाल जी का प्राचीन मन्दिर में होने वाले विशाल जागरण में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है। चाँदी भेंट करने एवं विशाल जागरण में सहयोग के लिए श्रद्धालु पुरानी आबादी रामनगर स्थित श्री बाबा खेत्रपाल जी का प्राचीन मन्दिर में सम्पर्क कर सकते हैं तथा मोबाईल नम्बर 7427810492 पर भी सम्पर्क करके सहयोग कर सकते हैंं।
