मातृ भाषा की अहमियत को समझना होगा: डॉ जसपाल सिंह

0 minutes, 0 seconds Read

श्रीकरणपुर (रघु शर्मा) जिला कलेक्टर सोरभ स्वामी द्वारा क्षेत्रीय भाषा के लिए किये गये नवाचार लरन पंजाबी एप टीम के साथ प्रधानाचार्य नवराज सिंह लखियां व डाॅ चन्द्र प्रकाश (असिस्टेंट प्रोफेसर) द्वारा जम्मू का दौरा किया गया। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं में लरन पंजाबी एप के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जम्मू विधालय में बी एड कोर्स के डायरेक्टर डॉ जसपाल सिंह इस एप से बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने जिला कलेक्टर श्री सौरभ स्वामी व राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के अतिरिक्त सूचना अधिकारी श्री परमजीत सिंह के इस नवाचार को एतिहासिक बताते हुए कहा कि वर्तमान में जो मातृभाषा की अहमियत को समझेगा वो ही भविष्य में सफल होगा। जम्मू में पंजाबी साहित्य कार बलजीत सिंह रैना व जंग एस बर्मन ने भी इस कार्य की प्रशंसा की। पंजाबी अकादमी जम्मू के डायरेक्टर पपेन्दर पारस ने कहा कि क्षेत्रीय व मातृ भाषाओं को बचाने के लिए आगे आना होगा। यदि हम इस कार्य में पिछङ गये तो बहुत सी क्षेत्रीय भाषाएं दम तोड़ देंगी। प्रधानाचार्य नवराज सिंह लखियां ने लरन पंजाबी एप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस एप में राजस्थान मा. शि. बोर्ड के अलावा जम्मू बोर्ड के सलेबस को लैक्चर मैथड के रूप में ओन लाइन किया जाएगा। पंजाबी आसानी से व शुद्ध तरीके से सीखी जा सकती है। डॉ चन्द्र अदीब द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *