प्रभु बंधे हुए खींचे चले आते है.. भजन पर झुमे श्रद्धालु

0 minutes, 0 seconds Read

– एल ब्लॉक हनुमान मंदिर में शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा
श्रीगंगानगर। एल ब्लॉक हनुमान मंदिर में आज शुक्रवार को सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरूआत हुई, जिसमें वृंदावन वाले कथा व्यास श्रीश्री 1008 स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा से ही मानव का कल्याण संभव है। आज पहले दिवस की कथा में उन्होंने भागवत महातम्य के बारे में बताते हुए कहा कि भागवत कथा भर से तारने वाली है। श्योजीराम केसर देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शुरू हुई इस कथा के उपलक्ष में आज कलश यात्रा भी निकाली गई जो प्रात: 9 बजे बीरबल चौक स्थित गीता भवन से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य-मुख्स मार्गों से होते हुए कथा स्थल एल ब्लॉक हनुमान मंदिर पहुंची। मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि कथा के मुख्य यजमान डॉ. नरेश गोयल, डॉ. नुपुर गोयल एवं पूर्व पीएमओ डॉ. ओपी गोयल परिवार है। कथा 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक रोजाना दोपहर 2.30 बजे होगी। कथा का समापन हवन एवं भण्डारे के साथ होगा, जो 13 अप्रैल को प्रात: 10 बजे होगा। आज कथा में विजय गोयल, एडगुरू राजकुमार जैन, सुरजभान सरदाना, सौरभ जैन आदि ने भागवत पूजन एवं मंगल आरती की

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *