खाजूवाला 7 अप्रेल (मदन अरोड़ा)। शुक्रवार को मेघवाल धर्मशाला माल कॉलोनी खाजूवाला में संविधान निर्माता भारत रतन डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी की जयंती मनाने के उपलक्ष में बैठक का आयोजन किया गयाl इस बैठक में निर्धारित किया गया कि 14 अप्रैल को मेघवाल धर्मशाला माल कालोनी खाजूवाला से सुबह 10:00 बजे एक विशाल रैली का शुभारंभ किया जाएगा यह रैली थाना चौराहा से होते हुए सब्जी मंडी एसबीआई बैंक ,सदर बाजार सोसायटी रोड से होती हुई दंतोर रोड पंचायत समिति के पास मेघवाल धर्मशाला में नवनिर्मित अंबेडकर भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेगी जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री माननीय श्री गोविंद राम जी मेघवाल द्वारा किया जाएगा l अंबेडकर जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष दयाकिशन भारोलिया, उपाध्यक्ष हनुमान भाटी, जियाराम सरपंच, पित्तराम मीणा, संयोजक डॉक्टर मोहम्मद ताहा, पृथ्वीराज कुमार महिला मंडल सचिव सुमित्रा सार्दुल सह सचिव राजकुमार गोगले जीवनराम मुकेश कुमार नवल, कोषाध्यक्ष हनीफ नागौरी ,प्रवक्ता अब्दुल सत्तार को मनोनीत किया गया।
इस बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे इस बैठक में सुभाष जनागल सहायक कृषि अधिकारी, सहीराम मेघवाल ,कानाराम मेघवाल फारुख कासमी ,ओमप्रकाश सरपंच रमेश मेघवाल, सुरेश मेघ, सरदारा राम मुकेश वाल्मीकि, प्रदीप नायक, राहुल बामणिया ,कालूराम, सुनील नायक ,राकेश खेमाराम,हरजीराम,चेतन राम जी राठी सहित सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे ।