श्रीगंगानगर, 8 अप्रैल 2023: जैन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एवं फार्मेसी तथा एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। प्रबंध निदेशक अंकित जैन ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जैन हॉस्पिटल, उस्मानखेड़ा में 9 अप्रैल, रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगाए जा रहे विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. अभिषेक मय्यर (डीएम न्यूरोलॉजी) तथा डॉ. (ले. कर्नल) राजीव कुमार (जनरल फिजिशियन सर्जन, सीनियर मेडिकल ऑफिसर-आर्मी) द्वारा सेवाएं दी जाएगी।
इस शिविर में विशेषतः मानसिक, हृदय संबंधित, सांस सम्बन्धित और महिलाओं की बीमारियों का समाधान व ईलाज किया जाएगा। शिविर में दवाईयां एवं रोग निदान परीक्षण की सुविधा रियायती दरों पर मिलेगी।
अंकित जैन ने ग्रामीण अंचल के नागरिकों एवं समस्त क्षेत्रवासियों से जैन हॉस्पिटल, उस्मानखेड़ा में 9 अप्रैल, रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है।