पीलीबंगा:बिलियर्ड्स एंड स्नूकर क्लब में चल रही स्नूकर प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन नाॕक आऊट मैच हुए| आयोजक प्रकाश विश्नोई ने बताया नाॕक आऊट मैचों में आरुष कंधारी ने तरुण गिरधर को 2-0 से ,सौरभ सोनी ने साहिल गिरधर को 2-0 से, वंश ने कुशाल को 1-0 से तथा हिमांशु ने संजय को 1-0 से हराया| प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को शाम 3 बजे से होगा | प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में खासा उत्साह है|
