पीलीबंगा:ज्ञानदीप भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को युवा कार्यकर्ताओ ने शनिवार को डोर टू डोर संपर्क किया।ब्लॉक में प्रस्तावित विशाल जनचेतना रैली में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान करते हुए प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने हैं का आह्वान किया।बता दे कि अंबेडकर नवयुवक संघ के तत्वाधान में आगामी 13 अप्रैल गुरुवार को विशाल जनचेतना रैली एवं 14 अप्रैल शुक्रवार को जन्मोत्सव एवम प्रतिभा सम्मान समारोह डा.अंबेडकर भवन में आयोजित होगा। नवयुवक संघ कार्यकर्ताओं सहित आमजन में भी बाबा साहेब के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है। मुख्य मार्गों पर भी होर्डिंग लगाकर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमजन से आग्रह किया जा रहा है।
