सीवरेज पाइप बंद करने से आमने-सामने हुए कॉलोनीवासी
– पुलिस को पहुंच करनी पड़ी समझाइश

0 minutes, 0 seconds Read

-प्रदीप पाल-
हनुमानगढ़। ड्रीमलैंड कॉलोनी की सीवरेज पाइप को रॉयल ड्रीमलैंड कॉलोनी के कुछ नागरिकों की ओर से प्लग लगाकर बंद करने से दोनों कॉलोनी के वाशिंदे शनिवार को आमने-सामने हो गए। विवाद बढ़ता देख जंक्शन थाना से पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंच समझाइश करनी पड़ी। मौके पर काफी संख्या में कॉलोनीवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। ड्रीमलैंड कॉलोनी के वाशिंदे सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले 15 सालों से ड्रीमलैंड कॉलोनी का गंदा पानी रॉयल ड्रीमलैंड कॉलोनी के पीछे बने सिवरेज सिस्टम में जा रहा है। वह लगातार चल रहा था। उसमें कुछ समस्या आने पर रॉयल ड्रीमलैंड कॉलोनी के कुछ वाशिंदों ने सिवरेज लाइन में शुक्रवार शाम को बंद प्लग लगा दिया। इस वजह से कॉलोनी में काफी गंदा पानी एकत्रित हो गया। मकानों को भी नुकसान हो रहा है। बदबू भी आ रही है। मच्छर पैदा कर रहे हैं। सुनील शर्मा के अनुसार रॉयल ड्रीमलैंड कॉलोनी के नागरिक बेवजह गुंडागर्दी करने पर उतारु हैं। उनकी मांग है कि बंद प्लग को खुलवाया जाए। उन्होंने इसके लिए कॉलोनाइजर को जिम्मेदार ठहराते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की। वहीं रॉयल ड्रीमलैंड कॉलोनी निवासी सुनील काजला ने कहा कि उन्होंने सिवरेज पाइप को बंद नहीं किया। पूरी कॉलोनी में पानी की दिक्कत आ रही थी। सिवरेज का अलग से प्लांट बन रहा था। ड्रीमलैंड कॉलोनी के वाशिंदों ने उस कार्य को रोकने की कोशिश की। समझाइश की गई कि तीनों कॉलोनियों में पानी की दिक्कत है। इसलिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है लेकिन फिर भी ड्रीमलैंड कॉलोनी के नागरिकों ने निर्माण कार्य रोक दिया। ड्रीमलैंड कॉलोनी का पानी उनकी कॉलोनी की तरफ आ रहा था। वे हर माह पांच सौ रुपए सर्विस चार्ज के देते हैं। जबकि ड्रीमलैंड कॉलोनी के नागरिक कोई चार्ज नहीं देते। यह 15 लाख रुपए का प्रोजेक्ट है जो कॉलोनाइजर की ओर से करवाया जा रहा है। इन कॉलोनी के वाशिंदों से रुपए नहीं लिए जा रहे। बावजूद इसके वे कार्य रोक रहे हैं। उधर, मौके पर पहुंचे एएसआई कृष्णलाल ने बताया कि ड्रीमलैंड कॉलोनी में पहले से सिवरेज लाइन की सुविधा दी जा रही थी जो अब बंद कर दी गई है। दूसरी कॉलोनी के वाशिंदों का कहना है कि नया पम्प सेट कॉलोनी में लगा रहे हैं जो यह कॉलोनीवासी नहीं लगा रहे। इसलिए पानी ओवरफ्लो होने से घरों में बदबू आ रही है। इस बात को लेकर विवाद हो गया। तीनों आदमियों के मौजिज नागरिकों को बुलाकर समझाइश की गई है। उधर, इस घटनाक्रम से पहले शुक्रवार रात्रि को ड्रीमलैंड कॉलोनी के वाशिंदों की बैठक हुई। इसमें भी सीवरेज लाइन की समस्या को लेकर चर्चा की गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *