राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्युएएस) प्रमाणन 2023 के तहत स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र जैतपुरा राज्यस्तर पर चयनित

0 minutes, 0 seconds Read

सादुलपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजगढ़ के स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र जैतपुरा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक से राज्य स्तरीय प्रमाणित किया गया है। चूरू जिले के कुल 130 स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र का इस कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय टीम के द्वारा माह दिसम्बर 2022 में मूल्यांकन किया गया इसके बाद राज्यस्तरीय जांच दल द्वारा माह जनवरी 2023 में मूल्यांकन किया गया था। इसके बाद राज्य स्तर से दिनांक 31 मार्च 2023 एनक्युएएस से प्रमाणित किया गया।

खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज झाझड़िया ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा गठित टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन के लिए अस्पतालों का 12 मानक पर मूल्यांकन किया जाता है। इसके लिए अस्पताल द्वारा सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टि, क्लीनिकल सर्विसेज, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, स्पोर्ट सर्विसेज, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे मानको की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है। इस मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। डॉ. झाझड़िया ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन का उद्देश्य अस्पतालों की सुविधाओं को सुदृढ करते हुए आमजनता तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में जैतपुरा स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र को राज्य स्तर से अवार्ड प्रदान आ गया है। स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र के प्रभारी सीएचओ श्रीमती बबिता कुमारी ने बताया कि हमारी टीम ने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानको पर बारीकी से कार्य करना शुरू किया था। इसके दौरान स्थानीय जैतपुरा के निवासीयों द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया एवं विभाग के द्वारा प्राप्त संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए दानदाताओं से प्राप्त दान से संसाधन जुटाए गये। इसी के साथ स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र पर नियमित रूप से वेलनेस गतिविधि, स्वास्थ्य चैकअप जांच ईलाज एवं आवश्यक दवाइयों को आमजन तक निःशुल्क मुहैया करवाया गया साथ क्षेत्र की गर्भवती महिला नवजात शिशु देखभाल आदि की गहनता से मॉनिटरींग कर उत्तम स्वास्थ्य प्रबन्धन के प्रयास किये गये हैं ।

सीएचओ बबिता कुमारी ने बताया कि इससे पहले राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम में केन्द्र सरकार द्वारा पिछले वर्ष अवार्ड प्रदान किया गया था एवं वर्ष 2022 में कायाकल्प कार्यक्रम में राज्यस्तर अवार्ड प्राप्त हुए है एवं वर्तमान स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र जैतपुरा में बीपी के 86 मरीज, शुगर के 22, केन्सर के 02, टीबी का 01 मरीज नियमित ईलाज परामर्श ले रहे हैं साथ ही वेलनेस गतिविधि के माध्यम से स्वास्थ्य दिनचर्या अपनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के साथ अस्पताल में 22 गर्भवती महिलाए एवं 65 बच्चों का पंजीकरण कर नियमित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण के माध्यम से देखभाल प्रदान की जा रही है। एनएचएम के खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक  धर्मपाल मूंड ने बताया कि जिले के 130 स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र का जिला एवं राज्य स्तरीय टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का एसेसमेंट विभिन्न चरण में किया गया था जिसमें राजस्थान के 4611 में मात्र 10 स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र का सभी मानक पर खरे उतरने पर चयन किया गया है जिसके चूरू से केवल एक जैतपुरा स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन 2023 राज्य स्तर से अवार्ड पारीत कर प्रमाणन किया गया है। टीम जैतपुरा में प्रभारी सीएचओ श्रीमती बबिता कुमारी एवं एएनएम श्रीमती जनता कुमारी आशा सहयोगिनी सुमन, सुनीता रानी की टीम मेहनत एवं कार्यकुशलता के चलते ये उपलब्धि हासिल हुई है एवं भविष्य में इस केन्द्र का राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित करवाने कि दिशा में प्रयास किये जायेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *