गढी महासर धाम नवरात्री मेले के अवसर पर अटेली स्टेशन पर भी ट्रेनों का होगा ठहराव

0 minutes, 3 seconds Read

गढी महासर धाम नवरात्री मेले के अवसर पर अटेली स्टेशन पर भी ट्रेनों का होगा ठहराव


श्रीगंगानगर, 21 मार्च। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद श्री निहालचंद की मांग पर रेलवे प्रशासन द्वारा गढी महासर धाम नवरात्री मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 2 जोडी रेलसेवाओं का कनीनाखास स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव के अलावा अटेली स्टेशन पर भी ट्रेनों के ठराव का का निर्णय लिया गया हैं।
जेडआरयूसीसी सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि इलाके के श्रद्धालुओं की भारी मांग पर सांसद श्री निहालचंद ने यह ठहराव स्वीकृत करवाये हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि नवरात्री मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए यह अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। इसके तहत गाडी संख्या 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 31 मार्च 2023 तक कनीनाखास स्टेशन पर 14.42 बजे आगमन एवं 14.44 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 22472 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस 31 मार्च 2023 तक कनीनाखास स्टेशन पर 10.37 बजे आगमन एवं 10.39 बजे प्रस्थान करेगी।
उन्होने बताया कि गाडी संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 31 मार्च 2023 तक कनीनाखास स्टेशन पर 03.32 बजे आगमन एवं 03.34 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस 31 मार्च 2023 तक कनीनाखास स्टेशन पर 01.29 बजे आगमन एवं 01.31 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 20474, उदयपुर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस 30.03.23 तक उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अटेली स्टेशन पर 02.32 बजे आगमन एवं 02.34 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20473, दिल्ली सराय-उदयपुर एक्सप्रेस जो 31.03.23 तक दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह अटेली स्टेशन पर 21.32 बजे आगमन एवं 21.34 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस जो दिनांक 22.03.23, 24.03.23, 25.03.23, 27.03.23, 28.03.23, 29.03.23 व 31.03.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह अटेली स्टेशन पर 09.19 बजे आगमन एवं 09.21 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12066, दिल्ली सराय-अजमेर एक्सप्रेस जो दिनांक 22.03.23, 24.03.23, 25.03.23, 27.03.23, 28.03.23, 29.03.23 व 31.03.23 को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह अटेली स्टेशन पर 18.06 बजे आगमन एवं 18.08 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 22451, बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ एक्सप्रेस जो दिनांक 23.03.23, 27.03.23 व 30.03.23 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह अटेली स्टेशन पर 08.04 बजे आगमन एवं 08.06 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो दिनांक 22.03.23, 26.03.23 व 29.03.23 को चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह अटेली स्टेशन पर 11.46 बजे आगमन एवं 11.48 बजे प्रस्थान करेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *