आज सारस्वत श्री कुंडिया समाज समिति की बैठक अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई
बैठक में सारस्वत श्री कुंडिया समाज समिति की नवनिर्मित धर्मशाला के संबंध में चर्चा हुई तथा धर्मशाला का नक्शा समाज के सामने रखा गया इसके अलावा धर्मशाला निर्माण के वित्तीय व्यवस्था के लिए सुझाव मांगे गए
श्याम सुन्दर कायल ने बताया कि समाज ने सर्वसम्मति से 16 अप्रैल 2023 वार रविवार को ब्राह्मण धर्मशाला में सारस्वत समाज की विशाल बैठक का आयोजन रखा गया है जिसमें सूरतगढ़ तहसील के सभी सारस्वत समाज के व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा
बैठक में डॉ महावीर सारस्वा, रामप्रताप सारस्वा,देवेंद्र गुरावा,श्रीभगवान मोट, करणीदान तावनिया, राम कुमार ओझाईया,पवन ओझाईया,भीम जंवरिया,जसवंत बन्नानी,दुर्गा दत्त कायल,अर्जुन सारस्वा,सुरेश सारस्वा व अन्य