चूनावढ कोठी की कृष्ण गौशाला का जिला प्रभारी ने किया निरीक्षण ,अच्छी व्यवस्थाएं देख तीन ट्राली तूड़ी दान दी

0 minutes, 1 second Read

—-( गौशाला में नेपाली देव साहिवाल नंदी जिसे पुकारते ही दौड़ा चला आया तो उसे गुड खिलाकर किया समान)—-आपको सुनकर हैरानी जरूर होगी और आपको यकीन भी नहीं होगा लेकिन  है यह  सच की यह गौशाला जिले की नंबर वन गौशाला है चूनावढ कोठी धाम 23 जी जी  की श्री कृष्ण गौशाला का शनिवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के गौ सेवा प्रकोष्ठ के जिला संरक्षक भामाशाह मोहनलाल मदान( जोधेवाला )उप जिला संरक्षक महेंद्र सिंह गो सेवक किशन लाल नागपाल ने संयुक्त रूप से गौशाला का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया वहां मौजूद इंचार्ज कर्मचारी नारायण सिंह राठौड़ से श्री गौशाला के बारे में जायजा लेते हुए  जानकारी हासिल की गई लेकिन इस दौरान गौशाला में साफ सफाई व पशुओं की देखभाल और पशुओं  के ठान सहित अन्य  अच्छी व्यवस्थाएं देख  जिला प्रभारी का मन पसीजा और उन्होंने तीन ट्राली तूड़ी की दान दी  साढे 18 बीघा  में  बनी इस गौशाला में 214 गोवंश हैं जिसमें एक 10 लाख  रुपए की किमत वाला नेपाली देव साहिवाल नंदी भी है जिसे पुकारते ही दौड़ा चला आता है जिसे गुड खिलाकर उसका सम्मान किया गया इतना ही नहीं इस गौशाला में दो नेत्रहीन( अंधी) गौमाता है जो दूध देती हैं गौशाला के इंचार्ज नारायण सिंह राठौड़ ने बताया कि इस गौशाला में 10– 12 कर्मचारी हैं जो समय समय पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं रसोईघर राजकिय चिकित्सालय की सेवा और जयको लंगर सेवा समिति श्रीगंगानगर के सहयोग से चल रही है इस गौशाला का दूध अन्नपूर्णा रसोई घर में ही जाता है जो जिला चिकित्सालय के भर्ती मरीजों को नाम मात्र रियायती दर पर सेवा के रूप में दिया जाता है गौशाला में गोवंश किसी कीमत पर भी नहीं दिए जाते इस गौशाला में दो सफाई कर्मचारी4 चारा डालने वाले तीन दूध निकालने वाले 1 टैंकरों से पानी लाने वाले कर्मचारी अपना जिम्मा निभा रहे हैं इस गौशाला में एक ट्रैक्टर ट्राली टैंकर एक बाइक चारा कुतर मशीन और ट्यूबवेल बोर लगा हुआ है जिसका खारा पानी होने की वजह से अधिक परेशानी हो रही है जिस कारण डेढ़ किलोमीटर जीजी नहर से पानी टैंकरों से लाकर पशुओं की प्यास बुझाई जा रही है समिति अध्यक्ष अनिल सरावगी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों के सहयोग सहित  अन्य गौशाला प्रेमियों ने शहरवासियों द्वारा हरी चारा का निरंतर सहयोग मिलता रहता है  एक प्राइवेट  व एक सरकारी डॉक्टर समय-समय पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने बताया कि इस गौशाला में समय-समय पर पशुओं को पशु आहार दिया जाता है गौशाला में एक नेपाली नंदी संतों द्वारा दिया गया है गौशाला के इंचार्ज का कहना है कि पशुओं के लिए तीन बड़े-बड़े शैड हैं सर्दी की वजह से साइडों में कपड़े व पलट लगाकर ठंड से पशुओ को बचाया जाता है जिला संरक्षक मोहन लाल मदान का कहना है कि इस गौशाला की व्यवस्था देखकर उन्हें भी कुछ संतुष्टि हुई है उन्होंने कहा कि ऐसे ही अन्य गौशालाओं को भी संवेदनशील होकर इन से प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि भारतीय समाज में गाय को गौ माता कहा जाता है शास्त्रों के अनुसार ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी तो सबसे पहले गाय को ही पृथ्वी पर भेजा था सभी जानवरों में मात्र गाय ही एक ऐसा जानवर है जो मां शब्द का उच्चारण करता है जय हो श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति का प्रथम वार्षिक उत्सव 22 व 23 अप्रैल को मनाया जा रहा है जिस के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर  सौरभ स्वामी होंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *