सड़क के बीचोबीच डाला मलबा, बाइक सवार हो रहे चोटिल,वाहनों के टकराने से हो रही घटनाएं

0 minutes, 0 seconds Read

पीलीबंगा: हनुमानगढ़ सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर लखूवाली के नजदीक सड़क पर विभाग द्वारा सड़क निर्माण चल रहा है।इस स्थान से लगभग दो किलोमीटर आगे सूरतगढ़ की और एस्सार पेट्रोल पंप के पास संबंधित निर्माण एजेंसी ने सड़क से उखड़ा हुआ बजरी कंक्रीट का मलबा और डायवर्सन लगा कर मार्ग को वनवे कर दिया है,रात्रि के अंधेरे में दुपहिया वाहन चालकों को मलबा व डायवर्सन दिखाई नहीं देने से और अचानक सामने आने पर उनसे टकरा कर चोटिल हो रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी हरप्रीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को भी एक ट्रक चलाने ट्रक चलाने ड्राइवर स्कोर टक्कर मारी जिससे वह लगभग 100 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। वही शनिवार रात्रि लगभग 7:30 के करीब एक इनोवा गाड़ी सूरतगढ़ से पीलीबंगा की ओर जा रही थी अचानक सड़क के बीच में पड़े हुए मलबे से टकराकर गाड़ी उछल कर लगभग 20 मीटर आगे जाकर दीदी गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझबूझ से कार नियंत्रण में रही अन्यथा कोई बड़ा हादसा घटित हो जाता राहगीरों ने प्रशासन से मलबा हटवाने शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा करवाने का आग्रह किया है अन्यथा बड़ा हादसा स्थान पर घटित होने का अंदेशा है। वर्णित है कि कार्यकारी एजेंसी ने लगभग 2 किलोमीटर तक अनावश्यक रूप से ही मार्ग को वन वे कर वाहन चालकों के लिए परेशानी की खड़ी की हुई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *