
सांगा बाबा की धरती पर त्रिपोलिया हनुमान मंदिर की भव्य शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकली
अनूपगढ़ ज्योति न्यूज़ / बाबू अंसारी
जयपुर के सांगानेर में दिनांक 7 अप्रैल 2023 को सांगा बाबा की धरती पर त्रिपोलिया हनुमान मंदिर की भव्य शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई यह शोभायात्रा रात्रि 7:00 बजे प्रारंभ होकर 9:00 बजे.सांगा बाबा बस स्टैंड पर समाप्त हुई इस अवसर पर विधायक उम्मीदवार विकास ओम सांगानेरी ने अपने कर कमलों से तीन से चार हजार लोगों के अल्पाहार,शरबत एवं मिल्क रोज की व्यवस्था की एवं अपने हाथों से प्रसादी वितरण किया। साथ में इनके मुख्य निजी सचिव ,डॉक्टर मुकेश सैनी एवं पूरी टीम शामिल थी। कार्यक्रम की भव्यता इस प्रकार प्रकार दिखाई दी की 4 से 5000 लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया एवं प्रसाद प्राप्त किया। तत्पश्चात विकास ओम सांगानेरी को हनुमान मंदिर कार्यक्रम समिति एवं त्रिवेणी धाम महाराज जी के द्वारा सम्मिलित रूप से सम्मानित किया गया।