
123 मरीजों की मोतियाबिंद जांच व 44 मरीज लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयन
रतनगढ़ 21 मार्च रतनगढ़ नागरिक परिषद कोलकाता , एम एन पी जालान सेवा ट्रस्ट ,शंकरा आई हॉस्पिटल व जिला अंधता निवारण समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच व नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन मंगलवार को माहेश्वरी भवन में हुआ। शिविर में 123 मरीजों की नि:शुल्क मोतियाबिंद जांचकर 44 मरीजों का चयन नेत्र लेंस प्रत्यारोपण के लिए किया गया। चयनित रोगियों को ऑपरेशन के लिए जयपुर ले जाया गया। वहां उनका ऑपरेशन बुधवार को आधुनिक तकनीक द्वारा बिना टांके का किया जाएगा। परिषद के प्रतिनिधि एडवो. रजनीकांत सोनी ने बताया कि मरीज को सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्णता नि:शुल्क रहेगी। शिविर शुरू होने से पूर्व भगवान शंकर की प्रतिमा के आगे रतनगढ़ क्षेत्र के वाणिज्य उपायुक्त वासुदेव शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष बाबू इंदौरिया, नरेश पेडीवाल, नरेंद्र झवर ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। परिषद के सदस्यों ने आगंतुक अतिथियों का माला पहना कर अभिनंदन किया।शिविर में शकरा आई हॉस्पिटल की टीम, नंदकुमार माटोलिया, गजानंद चोटिया, गंगा प्रसाद झवर ,मनीष सराफ,ओम सारस्वत, सुनील जालान, मांगीलाल स्वामी, प्रहलाद जसेल, बाबूलाल बारवाल ,ओम मंगलहारा, मनोज जोशी ,महावीर प्रसाद रामगढ़िया, एडवो. जयकांत बिवाल, ललित चौधरी,वीरेंद्र सहल,सिकंदर आदि ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर नगर के अनेकों गणमान्य व्यक्ति व सैकड़ों मरीज उपस्थित थे।