
संकट चतुर्थी पर श्री सिद्धि विनायक मंदिर में हुई पूजा अर्चना
जलगांव/सुरेश कोहली : शिव कॉलोनी,गट न. 60 में स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में आज श्री गुरुदत्त बहुउद्देशीय विकास मंडल द्वारा महिलाओं ने मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान गणेश को मोदक, मिष्ठान,खीर आदि प्रसाद का भोग भी लगाया। सबसे पहले श्री सिद्धि विनायक आरती का पाठ किया गया जिसमें छोटे – छोटे,बच्चें,लड़कियां,महिलाओं सहित बुजुगों ने भी इस भव्य आरती के महाकुंभ में अपनी आहुति डाली। बता दें कि मंदिर कमेटी की तरफ से आज रात्रि भक्तिमय जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कमेटी प्रधान सुलोचना पांडुरंग बाविस्कर्,एडवोकेट स्मिता रमेश झालटे,अनिता विजय पाटिल,राजू सुतार, पीडी बाविस्कार, सीपी निकम,सुधाकर कपूर,मयूर पाटिल,विजय पाटिल सहित कमेटी से जुड़े सभी पदाधिकारी भी आज की भव्य आरती कार्यक्रम में मौजूद रहे।