
गुरुग्राम पुलिस द्वारा पटौदी में निकाली साइकिल रैली
अपराध के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी : एसीपी पटौदी
पटौदी/सुरेश कोहली :
पुलिस विभाग गुरुग्राम की तरफ से अपराध को रोकने के लिए व क्राइम के प्रति जागरूकता लाने के लिए पटौदी के एसीपी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज हेलीमंडी से खोड़ गांव तक पटौदी होते हुए साइकिल रैली का आयोजन किया गया।वहीं रैली का समापन खोड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण द्वारा आए अतिथियों का स्वागत किया गया।इस अवसर पर एसीपी पटौदी हरेंद्र सिंह ने कहा की किसी भी अनजान को अपना ओटीपी न बताएं साथ ही ओएलएक्स की खरीददारी से भी बचें।वहीं यदि आपके आसपास कोई घरेलू हिंसा घटित हो रही है तो ऐसी जानकारी तुरंत पुलिस को जरूर दें।जिससे इस तरह की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके।गुरुग्राम सेक्टर 37 की एसएचओ सुनीता ने कहा की महिलाओं द्वारा घरेलू हिंसा के बारे में जागरूक होना बहुत जरूरी है। वहीं महिलाएं घरेलू हिंसा के बारे में गली,मोहल्ला,नुक्कड़ चौक चौराहा पर भी चर्चा कर सकती है। इंस्पेक्टर सुनीता ने कहा की शादी कर के घर में आई बहु को परिजन सिर्फ बहु ही न समझें उन्हें अपनी बेटी भी माने तभी जाकर समाज में धीरे धीरे जागरूकता आना संभव है। उन्होंने कहा की पोस्को एक्ट के प्रति जागरूकता भी गांवों में बहुत जरूरी है।इस अवसर पर एसएचओ पटौदी राकेश कुमार,सेक्टर 37 एसएचओ सुनीता, एसएचओ फर्रूखनगर सहित काफी ग्रामीण मौजूद थे।