पीलीबंगा:अखिल राजस्थान कर्मचारी महासंघ पीलीबंगा ने राज्य सरकार से पेंशनरों के लिए पंजाब हिमाचल व आंध्र प्रदेश राज्य की तरह ही पेंशन बढ़ोतरी का लाभ देने की मांग राज्य सरकार से की है। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल व मंत्री देवी लाल छिम्पा ने बताया कि इन राज्यों में पेंशनरों को 65 वर्ष की आयु पर 5% ,70 वर्ष की आयु पर 10% , 75 वर्ष की आयु पर 15% तथा 80 वर्ष की आयु पर होने पर 20% पेंशन वृद्धि का लाभ दिया जा रहा है। संगठन की मांग है कि राज्य पेंशनरो को भी इस प्रकार का वेतन वृद्धि लाभ दिया जावे।बंसल ने बताया कि राज्य में पेंशनरों को 80 वर्ष पर 20% अतिरिक्त पेंशन वृद्धि का लाभ दिया जा रहा है संगठन केवल वृद्धि को विभाजित करने की मांग कर रहा है।
