पदमपुर ( गणेश तनेजा) परिस देशमुख( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गंगानगर) ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06./04/2023 को सुखविंदर सिंह पुत्र बलवीर सिंह जाति जटसिख निवासी 22-23 एफ एफ ( लुहारा) गजसिंहपुर ने पुलिस थाना पदमपुर में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय पर पेश की कि प्रार्थी के पास पदमपुर में स्वराज कंपनी की ब्रांच है जिसमे स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर रखे है प्रार्थी का रात्रि तकरीबन 1 से 3 बजे के बीच एक ट्रैक्टर जो कि स्वराज 744 एक्ट टी फाइव स्टार है जो कि चोरी हो चुका है प्रार्थी द्वारा व्यक्तिगत तौर पर काफी तलाश की गई पर उक्त चोरी किये गए ट्रैक्टर का पत्ता नही चला है । प्रार्थी 04/04/2023 को सुबह अपनी उक्त ब्रांच पर आया तो ब्रांच के ताले गायब मिले व ब्रांच का शटर डाउन मिला जिससे प्रार्थी को चोरी का पत्ता चला । रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 86/2023 धारा 457 आई पी सी पुलिस थाना पदमपुर दर्ज कर तफ्तीश श्री कमल सिंह सउनि के सुपुर्द की गई । प्रकरण में चोरीशुदा ट्रैक्टर व अज्ञात चोरों की तलाश हेतु थाना स्तर पर दो टीमो का गठन किया गया । प्रथम टीम में रामकेश मीणा,( थानाधिकारी पदमपुर) अम्बा लाल ,प्रमोद कुमार,सुल्तान राम, मेहताब सिंह,व द्वितीय टीम में कमल सिंह ए एस आई,शंकरनाथ, देवी लाल,रामनिवास, मनोज कुमार, गंगाराम,मुकेश कुमार, को शामिल किया गया । गठित टीमो द्वारा तकनीकी अनुसंधान व आसूचना के आधार पर अथक प्रयास करते हुए मात्र तीन दिन में वारदात को ट्रेस कर आरोपीगण शमशेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र हंसा सिंह उम्र 24 साल निवासी मजाराकला पुलिस थाना लाडुवाला जिला लुधियाना पंजाब हाल 4 एफ एफ श्री करणपुर व हरबंस सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र 34 साल निवासी 48 एफ श्री करणपुर पुलिस थाना श्री करणपुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
