चोहिलावाली व इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर 25 एनडीआर में दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिक को किया रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का वितरण

0 minutes, 0 seconds Read

पीलीबंगा:ग्राम पंचायत चोहिलावाली व इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर 25 एनडीआर में दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिक रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण हुआ।मंदिर कमेटी अध्यक्ष मांगीलाल देहडू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जनसेवक हरबंस लाल सहारण ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ के सहयोग से 25 दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का वितरण किया।इस अवसर पर जनसेवक हरबंस लाल सहारण,मंदिर पुजारी एवं सिंगर सुरेंद्र शर्मा, चोहिलावाली सरस डेयरी संचालक सीताराम ज्याणी, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक हेतराम डेवाल,भूतपूर्व सेवानिवृत्त राजस्व पटवारी लक्ष्मीनारायण शर्मा,भगत दलीप नाई, सामाजिक कार्यकर्ता भूपराम बिश्नोई व सुभाष वर्मा,दिव्यांग प्रेमकुमार,ग्रामीण युवा कृष्णलाल ज्याणी,वरिष्ठ नागरिक मूलचंद गोदारा,सतपाल पूनिया,वजीर सहारण,देवीलाल शर्मा सहित दिव्यांगजन व ग्रामीण मौजूद रहे। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *