पीलीबंगा:जय बाबा बेरीवाला सेवादार बाबा भादर सिंह ने रविवार को डबली राठान की गौशाला में 11 बोरी खल देकर सहयोग किया है।सरपंच जगतार सिंह बराड़ ने आभार जताते हुए ग्रामीणों से भी हमेशा गोवंश की सहायता करने और उनके लिए सदैव हरे चारे की व्यवस्था में सहयोग देने का आह्वान किया। इस अवसर पर गौशालाल अध्यक्ष स्वरूप सिंह,बाले खान,डॉ.मेहर सिंह वर्मा,जगसीर सिंह,बल्ला सिंह,नीटू सिंह आदि मौजूद रहे।
