जैन जागृति मंच की बैठक हुई आयोजित

0 minutes, 1 second Read

जैन विद्यार्थियों व प्रतिभाओं का मेडल सम्मान समारोह अप्रैल के अन्तिम सप्ताह में,

जैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों व प्रतिभाओं से अंकतालिकाएं जमा करने की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल,

बाड़मेर । 09.04.2023 । जैन जागृति मंच, बाड़मेर की बैठक रविवार को कल्याणपुरा स्थित मंच कार्यालय श्री शिवदान कन्या पाठशाला में मंच अध्यक्ष मांगीलाल संखलेचा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में मेडल सम्मान समारोह आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई ।

मंच सचिव मुकेश बरडिया ने बताया कि बैठक में जैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने को लेकर मंच की ओर से हर वर्ष की भंति इस वर्ष भी सत्र 2021-22 में अलग-अलग कक्षाओं व प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा । जिसके लिए सत्र 2021-22 में कक्षा नवमीं से उच्चतर कक्षाओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल प्रतिभागियों के लिए अंकतालिकाएं जमा करवाने की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल 2023 निश्चित की गई ।

अध्यक्ष मांगीलाल संखलेचा ने बताया कि प्रतिभावान सम्मान समारोह के लिए प्रतिभावान विद्यार्थी एवं प्रतिभाएं शिक्षा सत्र 2021-22 की अंकतालिकाएं 15 अप्रैल तक आवश्यक रूप से लीलरिया धोरा में मांगीलाल गोठी, खागळ मोहल्ला में वीरचन्द भंसाली, कल्याणपुरा में भूरचन्द बोहरा मारसा, हम्मीरपुरा में कैलाश बोहरा एवं जूना केराडू मार्ग में मुकेश बोहरा अमन के पास जमा करवा देंवें  । नियत समय बाद आने वाली अंकतालिकाओं पर कोई विचार नही किया जायेगा ।

बैठक में जैन प्रतिभावान विद्यार्थियों का मेडल सम्मान समारोह अप्रैल माह के अन्तिम सप्ताह में करवाने का निर्णय लिया गया । बैठक में मंच संरक्षक डॉ. बंशीधर तातेड़, परामर्शदाता वीरचन्द वडेरा, भूरचन्द बोहरा, मुकेश बोहरा अमन, वीरचन्द भंसाली एवं कैलाश बोहरा उपस्थित रहे ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *