पीलीबंगा: कस्बे में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से आमजन में रोष है। रेलवे स्टेशन एवं पुराने बस स्टैंड के दुकानदारों सहित बबलू सोनी ने बताया कि नालियों के ओवरफ्लो होने से पानी सड़कों पर बिखरा हुआ है। वही जगह-जगह लगे कूड़ा करकट और गंदगी के ढेर से मक्खी मच्छर के पनपने से बीमारियों का भी अंदेशा बना हुआ है। मुख्य मार्गों पर फैली गंदगी से आमजन का निकलना मुश्किल हो गया है। जिससे खतरनाक डेंगू मच्छर का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सोनी ने बताया कि शीघ्र ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने की दशा में मजबूरन नागरिकों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। रात्रि में कई बार गंदगी में पैर चले जाने से छोटे बच्चों और बुजुर्गों के फिसल कर नाली में गिरने से कई बार चोटिल हो चुके है।
