पंजाबी भाषा विकास समिति की सादुलशहर ईकाई की बैठक का आयोजन बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सादुलशहर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता स. सर्वजीत सिंह सरां ने की। मुख्य वक्ता सरदार सरदूल सिंह संस्थापक भगत सिंह लाइब्रेरी करनपुर थे।
मंच संचालन प्रोफेसर कुलदीप सिंह ने किया।
असिस्टेंट प्रोफेसर कुलदीप सिंह ने बताया कि शाला दर्पण हुई मैपिंग के आधार पर तृतीय भाषा के पदों का सृजन किया जाए। जिस विद्यालय में बच्चे जो भाषा पढ़ने की इच्छा रखते हैं उन्हें उनकी इच्छा के अनुसार तथा मैपिंग में छात्रों की संख्या के आधार पर तृतीय भाषा का पद सृजित कर दिया जाए।
स.सरदूल सिंह अध्यापक ने कहा कि मातृभाषा/ तृतीय भाषाओं के सभी अध्यापकों के पद भरे जाने चाहिए तथा जो बालक जिस तृतीय भाषा को पढ़ना चाहे उसकी मांग के अनुसार नए पद सृजित किए जाएं ताकि बच्चा अपनी मातृभाषा में ज्ञान हासिल कर सके ।इसके लिए प्राथमिक से लेकर उच्च कक्षाओं तक तृतीय भाषा के नए पद स्वीकृत कर उन पर भर्ती भी तुरंत की जाए ताकि आम बालक को भाषाओं को सीखने की सुविधा मिल सके तथा भरती के इंतजार में बैठे युवाओं को रोजगार मिल सके । इसलिए पंजाबी भाषा के विस्तार के साथ-साथ अन्य भाषाओं का विस्तार भी निरंतर रखा जाना चाहिए तथा प्रत्येक भाषा के अध्यापकों के नए पद सृजित कर उन्हें नियमित रूप से तुरंत भरे जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए इसी में ही सरबत का भला शामिल है तथा संभव है।
स.तरलोचन सिंह ने पंजाबी भाषा विकास समिति की ब्लाक कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को निर्मल भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
सरदार सिमरजीत सिंह व्याख्याता पंजाबी ने पंजाबी भाषा के भविष्य से संबंधित संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।
सादुलशहर ब्लॉक अध्यक्ष शिवरजीत सिंह ने पंजाबी भाषा से संबंधित समस्याओं तथा चुनौतियां से अवगत करवाया ।
इस बैठक में सादुल शहर ब्लॉक की कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें सभाअध्यक्ष सर्वजीत सिंह, अध्यक्ष स. शिवरजीत सिंह, उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह तथा , ब्लॉक मंत्री सतनाम सिंह, उपमंत्री रबिंदु मिड्ढा और स. मेहर सिंह ,कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार, महिला प्रतिनिधि किरणपाल कौर और मनप्रीत कौर L -2 पंजाबी सदस्य जसविंदर सिंह ,सीनियर टीचर सदस्य सरदार गुरमीत सिंह, इकबाल कौर,लेक्चरर सदस्य हरजिंद्र सिंह ,प्रचार मंत्री कमलजीत सिंह ।