पीलीबंगा:बिलियर्ड्स एंड स्नूकर क्लब द्वारा आयोजित स्नूकर प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मैच भी हुए।आयोजक अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के तहसील अध्यक्ष प्रकाश विश्नोई ने बताया चैलेंजर कप के सेमीफाइनल में संजय गिलहोत्रा ने शुभम को व आरुष कंधारी ने सौरभ सोनी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल में आरुष कंधारी ने संजय गिलहोत्रा को हराकर दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार ,क्यु व ट्रॉफी तथा नोब्स कप के फाइनल में हिमांशु ने वंश को हराकर विजेता का खिताब जीता| कांग्रेस नगर मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंगलाा ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते रहने के साथ ही नशे से दूर रहने का आह्वान किया |पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल ने युवाओं को खेलों में अधिकाधिक भागीदारी लेकर ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों को मिलनेे वाले प्रोत्साहन की बात कही।इस अवसर पर कांग्रेस के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंगला, पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भरत राठौड ,एसपी बिश्नोई, गगन शर्मा ,सोनू कंधारी, सुजल, वंश ,रीदिम,देव ,सौरव सोनी, हनी दिशु गर्ग ,आकाश बांठिया, सतपाल सुडा निर्मल थापन, मोहित सीगड़, सतनाम पार्षद ,लक्की बजाज सहित खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे|
