किसान एवं कमेरे वर्ग के मसीहा थे चौधरी सर छोटूराम: महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा
हरियाणा/जींद(राजेश सलूजा) : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि रहबर ए आजम छोटूराम महान मानव थे और वे वास्तव में किसान एवं कमेरे वर्ग के मसीहा थे । उन्होने हमेशा दिशाहीन एवं कमजोर व्यक्ति के हित की लड़ाई लड़ी तथा जनसाधारण में अपने अधिकारों के प्रति चेतना पैदा की ।
महिला एवं बाल विकास मंत्री रविवार को जाट धर्मशाला में आयोजित चौधरी छोटूराम जयंती समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर बोल रही थी। इस से पूर्व उन्होंने दीनबंधु छोटू राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किए। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जाट धर्मार्थ ट्रस्ट को स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये व कलाकारों को 11 हजार रूपए अनुदान राशि देने की घोषणा की। उन्होंने जाट धर्मशाला में सोलर लाईट लगवाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ जींद के विधायक डा० कृष्ण लाल मिड्डा भी उपस्थित थे।
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि किसानों के मसीहा छोटूराम सच्चे अर्थों में दीनबंधु थे और जन चेतना एवं अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान आजादी के माहौल में हर राजनेता किसान हित की बात करता है, जबकि दीनबन्धु छोटूराम ने विपरीत राजनैतिक हालात एवं ब्रिटिश हुकूमत के साथ किसान एवं आमजन की भलाई के लिए लंबा संघर्ष किया। उनके संघर्ष की बदौलत किसान एवं गरीब वर्ग के लोगों को इज्जत की जिंदगी नसीब हुई । लिहाजा उस पुण्य आत्मा को स्वामी विवेकानंद सरीखे त्यागी एवं समाज सुधारक की श्रेणी में रखना भी न्याय संगत होगा ।महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कौम या समाज के लिए अपने जायज हको की लड़ाई लड़ना हर व्यक्ति का मानवीय एवं नैतिक दायित्व है, जो उसे अंतिम सांस तक निभाना चाहिए। यही दीनबंधु के मुख्य आदर्श थे, जिन्हें हम सबको आत्मसात साथ करना चाहिए । उन्होंने कहा कि किसानों के मसीहा दीनबन्धु छोटूराम मेें किसानों के प्रति कुछ करने का जज्बा था। हमें उनकी बताई हुई नीतियों पर चलना चाहिए, हमे हमारे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सर छोटूराम, चौ० देवीलाल तथा चौ० चरण सिंह जैसे महान पुरूषों की जीवन शैली को भी बताना चाहिए। किसानों के हित में उनके द्वारा किए गए कार्यो से भी प्रेरणा लेनी चाहिए। जन सेवा और किसान कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सर छोटू राम ने केवल देश के अन्नदाताओं के अधिकारों के लिए संघर्ष नहीं किया बल्कि मजदूरों और शोषित की भी आवाज बने समाज के उत्थान में उनका योगदान सदैव याद रहेगा। अंग्रेजों के शासनकाल में उन्होंने किसानों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और इसी वजह से किसान उन्हें अपना मसीहा मानते थे। आज किसानों को उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढने की जरूरत है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी निरंतर किसान, कमेरे, मजदूर तबके को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने में लगे हुए हैं। किसान को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए अच्छी क्वालिटी का बीज, फसल के उचित दाम, प्राकृतिक आपदा के समय में होने वाले नुकसान की भरपाई करने की व्यवस्था पिछले 9 साल से की जा रही है। दीनबंधु छोटूराम जी ने समाज में बदलाव के लिए आवाज उठाई थी। आज हमारी सरकार उनके दिखाए रास्ते पर निरंतर कदम आगे बढा रही है। हाल ही में तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब हुई तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल भिवानी के गांवों में जनसंपर्क के दौरान खेतों में गए और खराब फसलों का जायजा लिया।सरकार हर वक्त किसानों के साथ खड़ी है। हमारी सरकार नुकसान का स्पेशल गिरदावरी से आंकलन करवा रही है। गिरदावरी का काम पूरा होने के बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए आगे आना आएं। उन्हें स्वच्छता अभियान से जोडना, समाज में फैली बुराईयों को दूर करने में सहयोग करना होगा। तभी हम सब मिलकर हरियाणा एक – हरियाणवी एक के नारे को साकार कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार आपकी सरकार है। चौधरी छोटूराम के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। मुझे पूरा भरोसा है कि आप समाज में सकारात्मक बदलाव की मुहिम में मिलकर चलेंगे।कार्यक्रम में उपस्थित जींद के विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि दीनबंधु सर छोटूराम ने जो सपना जनसेवा का देखा था उसे केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से पूरा किया जा रहा है। मौजूदा सरकार व्यवस्था परिवर्तन के साथ ही महापुरूषों के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनसेवा को समर्पित सरकार है। आज किसानों की समृद्धि के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी कदम बढ़ाते हुए दीनबंधु छोटूराम जी के दिखाए मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा विभिन्न प्रतियोगीओं एवं शिक्षा में उतीर्ण रहने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जाट धर्मशाला के प्रधान देवव्रत ढांडा व अनेक खापों के प्रतिनिधियों भी मौजूद थे।