पोकरण /जैसलमेर।अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को रूपसर बलाड़ में आयोजित भील समाज स्नेह मिलन एवं स्वागत समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार से स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए, इससे समाज की मजबूती होती है। सारे लोग एक स्थान पर बैठकर विकास के लिए चिंतन मंथन करते हैं। शिक्षा से ही समाज एवं देश का विकास हो सकता है। ख़ासकर बेटियों को शिक्षा से जोड़ेंगे तभी हमारी आधी आबादी शिक्षित हो पाएगी। राज्य सरकार ने मेघावी छात्राओं के लिए काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना शुरू की है। आज लगभग हर ब्लॉक मुख्यालय पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। इसी प्रकार छात्रों के लिए भी आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास की सुविधा सरकार ने की है। नए शैक्षणिक सत्र से अपने बच्चों का नामांकन कराएं। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है, इतना शानदार बजट पेश किया। राइट टू हैल्थ स्कीम लाए, मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में 25 लाख तक़ का इलाज किसी भी निजी अस्पताल में करवा सकते हैं, इसी के तहत 10 लाख रुपए तक़ का दुर्घटना बीमा है। केंद्र सरकार की नाकामी से देश में महंगाई आम व्यक्ति की कमर तोड़ रही है। राज्य सरकार ने राहत देने के लिए महज पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। सूबे में नए जिले बना दिए। इससे सरकार की योजनाओं की मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन ढंग से हो सकेगा। इस दौरान कीर्ति सिंह भील, प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह गोदारा,बांधेवा सरपंच बरकत खान,अनुजा बिश्नोई सहित अन्य मौजूद रहे।
– मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में सुने अभाव अभियोग : कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने भागू का गांव, लाठी, पन्नासर, मेघरीसर, भिखोड़ाई,बांधेवा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में आमजन से रूबरू होकर परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।