शहर ब्लॉक कांग्रेस ने जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत रखी मीटिंग 

0 minutes, 1 second Read

ज़मीन से जुड़े कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाने का असर दिखा पहली ही मीटिंग में ।

श्री गंगानगर, 9 अप्रैल : शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र स्वामी ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशा अनुसार जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत मीटिग  हनुमान धाम मंदिर धर्मशाला में रखी ।

लम्बे समय से ख़ाली पड़े कांग्रेस पार्टी में संगठन के पद पर ज़मीन से जुड़े  कार्यकर्ता को जिम्मेदारी  देने का असर  ब्लॉक कि इस मीटिंग में दिखा । मीटिंग में कांग्रेस पार्टी से जुड़े अनेक नए पुराने चेहरे लम्बे समय के बाद नज़र आए । मीटिंग कि अध्यक्षता ज़िला प्रमुख एव एआईसीसी के सचिव कुलदीप इंदौरा ने कि । मीटिंग को संबोधित करते हुए ज़िला प्रमुख ने कहाँ कि मोदी सरकार ने अड़ानी ग्रुप को अनुचित तरीक़े से लाभ देकर देश कि जनता के साथ धोखा किया है । वही दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी कि राजस्थान सरकार ने जनहित में स्वास्थ्य का अधिकार , शिक्षा का अधिकार , सौ यूनिट बिजली फ्री , पाँच सौ रुपये में घरेलू सलेंडर जैसी योजनाए और क़ानून बनाकर आम जनता को राहत प्रदान करने का काम किया है । पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इन योजनाओं का आम आदमी को लाभ दिलाना और प्रचार करना चाहिए । वही सुरेन्द्र स्वामी के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर ज़िला प्रमुख ने कहा कि जनहित में लगातार काम करने का ईनाम कांग्रेस पार्टी ने सुरेन्द्र स्वामी को  दिया है । ज़मीन से जुड़े कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए राहुल गाँधी , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , प्रदेश अध्यक्ष  गोविन्द सिह डोटासरा का आभार प्रकट किया ।

इस मौके पर मीटिंग में पीसीसी सदस्य महेंद्र मील , अनूपसिह बाजवा , अंकुर मिगलानी, राजकुमार कंकड़, राजेंद्र सोनी , कमला बिशनोई , बनवारी बिशनोई ,अजय चड्ढा,नरेश अग्रवाल , जगदीश घनघस ,हेमंत रासराणिया, कृष्ण सिहाग ,धर्मपाल श्योराण, मुकेश शर्मा , शीशपाल ,राम स्वरूप नायक , मोनू , अजय गौड़ , कनिष्क परीक , सचिन सांसी ,राजेश सांसी , ख़ुशी राम , वकील जलंधरा अमरीक सिह , केसरराम माली , सुशील चावला , बलराज पब्बी, रामदेव ढाका ,प्रदीप मटोरिया ,नरेश सेतिया ,रमेश शर्मा , कश्मीरी इंदौरा ,भीमराज ढूँढाडा उपस्थित थे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *