अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 17 में रविवार देर शाम 15-20 लोगों ने सफाई कर्मचारी के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया था। जिसमें एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत 4 लोग घायल हो गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आज सोमवार से ही सफाई कर्मचारियों ने हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। सफाई कर्मचारियों ने आज नगर पालिका में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि घर में घुसकर हमला करने वाले सभी हमलावरों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए घडसाना,रामसिंहपुर, अनूपगढ़ पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई है और कुछ आरोपियों को राउंडअप भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
