
रायसिंहनगर .किरयाना यूनियन रायसिंहनगर के चुनाव आज सर्वसम्मति से संपन्न हुए. अग्रवाल धर्मशाला में रखी बैठक में व्यापारी संगठनों द्वारा अध्यक्ष पद के लिए दूसरी बार कुलभूषण सिंघल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पास करते हुए कुलभूषण सिंघल को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनाया किया गया है. अध्यक्ष कुलभूषण सिंघल के कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, कोषा अध्यक्ष हरिकृष्ण बिल्ला, सचिव रामावतार चावला को बनाया गया है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता जिला सचिव श्योपत राम मेघवाल सहित जनप्रतिनिधियों ने अध्यक्ष कुलभूषण सिंघल को निर्वाचित होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों के हितों में कार्य करने को लेकर आश्वस्त किया गया !