राहुल के लिए एक तरफ कुआं एक तरफ खाई,आगे-आगे देखो होता है क्या भाई।

0 minutes, 0 seconds Read

गृहमंत्रालय ने राहुल को नोटिस क्यों भेजा जब कि सब जानते हैं वह भारतीय नागरिक है तो फिर यह खेल क्यों खेला है मोदी जी ने ? किस कारण से मोदी जी ने यह छक्का मारा ?
प्रथम तो यह समझना जरूरी है कि यह पूरा खेल राहुल की नागरिकता को ले कर है ही नहीं! समझ नहीं आया ना ? यह सारा खेल है राहुल गांधी की देश को लूटकर के बाहर रखी हुई अकूत संपत्ति के विषय में । कैसे????
आओ जानते हैं
1) राहुल की नागरिकता केवल बाहरी दिखावा है या कहो नाटक है। क्योंकि अगर राहुल गृहमंत्रालय को प्रमाणित करता है कि वह भारतीय नागरिक है तो सवाल यह उठेगा, ब्रिटेन वाला राहुल कौन है जिसकी प्रॉपर्टी और पैसे हैं !
2) इससे राहुल को जवाब देना पड़ेगा कि उसने तो वहां पर बिजनेस करने के लिए झूठ चलाया यहां भारत में नहीं। इससे दो बातें सामने आएंगी । प्रथम तो यह कि वह वहां पर प्रॉपर्टी कैसे ले सकता है ! क्योंकि भारत के कानून के तहत अगर आपको किसी भी देश में प्रॉपर्टी लेनी हो तो आपको भारत के गृहमंत्रालय एवम् विदेश मंत्रालय से अनुमति लेनी पड़ती है जो राहुल ने नहीं ली है। क्यों नहीं ली थी जब उसकी सरकार थी 2005 में तो इसका कारण है जब ब्लैक मनी की बात हो तो कोई कैसे बताए ? कि उसने वहां की नागरिकता ली थी।इस कारण से भारत के कानून के तहत यहां की नागरिकता स्वत: ही नष्ट हो जाती है।
3) अब बात करते हैं वहां पर संपत्ति है तो सरकार से क्यों छुपाया गया ? इसके पीछे क्या आशय था! और वहां पर कौनसा बिजनस कर रहे थे ? क्योंकि उनका जो ऑफिस है वह लदंन से 90 km दूर
4) इससे राहुल मजबूर होगा जवाब देने के लिए कि एक ऐसे गांव में है जहां पर कोई नहीं रहता तो वहां पर क्यों ऑफिस लिया ?
5)समझो अगर बिजनेस के लिए लिया भी तो फिर वह ऑफिस 2004 से बंद क्यों है और इनकमटैक्स जो उन्होंने ब्रिटेन में भरा था वह कैसे आया ? यह प्रमाणित करता है उसकी दो नंबर की सम्पत्ति है वहां पर।
6) अगर सम्पत्ति को खो कर
यहां पर सांसद बने रहने के लिए झूठ बोलते हैं कि उसकी प्रॉपर्टी नहीं है तो उन्हें प्रमाण देना पड़ेगा कि वह वहां का नागरिक नहीं है तो वहां की संपति पर अपनी सरकार हक ले सकती है और जब्त कर सकती है क्योंकि उसमें राहुल गांधी के साइन हैं।
7) अगर वह साबित करे वह वहां का नागरिक है तो यहा
बल्कि देश के गद्दारों के भी दुश्मन है इसीलिए भी एक भी केस नहीं हारे हैं। वो पूरे प्रमाण के साथ ही कोई दाव खेलते हैं। इसलिए उन्होंने जो दाव खेला है वह सभी तरह से घेरने के लिए है। की नागरिकता फैल होगी और इतने सालों से संसद एवम् जनता को और पूरे देश को धोखा देने की एवज में सजा होगी और संसद की सदस्यता भी रद्द होगी।जेल जाना पड़ेगा वह अलग से।
यह सुब्रहमण्यम स्वामी जो भी करते हैं वह पूरी तैयारी के साथ करते हैं।क्योंकि वो सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के वकील ही नहीं है
अब राहुल के समक्ष एक तरफ खाई है और दूसरी तरफ कुआं।
स्वामी जी को धन्यवाद । 

राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर

पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा

विधानसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर राजस्थान 002

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *