श्रीगंगानगर 10 अप्रैल : अग्र समिति, श्रीगंगानगर के द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर सिद्ध पीठ श्री झांकी वाले बालाजी महाराज का भव्य जागरण आगामी 15 अप्रैल, शनिवार को मीरा चौक स्थित, श्री श्याम सत्संग भवन में आयोजित किया जा रहा है ।
समिति के कार्यक्रम संयोजक सुरेश खारीवाल ने बताया कि इस जागरण के सम्बन्ध में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा पदाधिकारियों के द्वारा की गई । अग्र समिति द्वारा आयोजित इस भजन संध्या में सिद्ध पीठ श्री झांकी वाले बालाजी महाराज के भजनों की अमृत वर्षा के साथ में द्वारकाधीश श्री कृष्ण और सुदामा जी की मित्रता की भावपूर्ण कथा पुजारी जी द्वारा सुनाई जाएगी और इसके साथ साथ जागरण में उपस्थित सभी धर्म प्रेमी जनता को भगवान के भक्तो के चरणों का प्रसाद चरणामृत प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वृंदावन के ठाकुर जी और राधा रानी के साक्षात दर्शन और रास किया जाएगा ।
श्री खारीवाल ने बताया कि समिति के सभी पदाघिकारी और सदस्य पूरे तनमन से जागरण की तैयारियो में लगे हुए है और इसके प्रचार प्रसार के लिए होर्डिग लगाने, निमंत्रण पत्र देने, अग्रवाल समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों, संस्थाओं के साथ साथ शहर की सभी समाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों को भी जागरण के लिए आमन्त्रित किया जा रहा है।
अग्र समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल और अग्र महिला समिति की अध्यक्ष सुमन गुप्ता ने शहर की सभी धर्म प्रेमी जनता को श्री बालाजी महाराज के इस जागरण में सपरिवार शामिल होकर बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आग्रह किया है। जागरण के समापन पर उपस्थित सभी भक्तो को कढ़ी _ खीचडे का भोग वितरित किया जाएगा।
