कुर्की वारेंट के विरोध में एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन 

0 minutes, 1 second Read

किसान नेता बोले – आंदोलन तेज करेंगे लेकिन किसान की जमीन नीलाम नही होने देंगे

अखिल भारतीय किसान सभा सहित कई संगठन आगे आए

पदमपुर (गणेश तनेजा)  राको/रोडा एक्ट के तहत किसानों को जारी कुर्की वारंट के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा व सहयोगी संगठनों द्वारा एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया

किसान नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए किसी किसान की जमीन नीलाम नही होने देंगे 

एसडीएम कार्यालय पर हुई सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला महासचिव गुरचरण सिंह मोड़ ने कहा कि किसानों को भेजे कुर्की वारंटों से गहलोत सरकार का दोहरा चरित्र स्पष्ट हो गया है एक तरफ सरकार किसान जमीन नीलाम नही होने का दावा कर रही है दूसरी तरफ किसानों को कुर्की वारंट भेजकर उनकी चिंता बढ़ाई जा रही है उन्होंने कहा कि इस सीजन में बेमौसम गर्मी, शीतलहर क बारिश के चलते किसानों की उपज प्रभावित हुई है, फसल बीमा क्लेम के नाम बीमा कंपनियों ने किसानों को ठगा है वहीं किसानों की उपज एमएसपी पर बिकने की बजाय घाटे में बिक रही है ऐसे में कुर्की वारंट जारी कर किसानों को आत्महत्या के प्रेरित करने जैसा है हम इसका विरोध करते है

कॉमरेड रविन्द्र तरखान ने कहा कि किसी किसान की ज़मीन नीलामी की गई तो हम आंदोलन को तेज करेंगे उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बैंको की पैरवी करना बन्द करे इसके बजाय किसानों को ऋण अदायगी में अतिरिक्त समय दे उन्होंने कहा कि आंदोलन को तेज करने के लिए हम बैंको की तालाबंदी व सड़क जाम जैसे कदम उठाएंगे जिसके प्रशासन व बैंक अपनी तैयारी कर ले 

किसान संघर्ष समिति के गुरबलपल सिंह संधु ने कहा कि किसान की बदतर हालत में ऋण माफी की बात करने वाली सरकार ही यदि जमीनों की कुर्की करने का आदेश करे तो यह किसानों के साथ वायदा खिलाफी है

इस मौके पर किसान सभा के पूर्व अध्यक्ष अमतेंद्र सिंह क्रांति, सुखवीर सिंह फ़ौजी, जसवीर सिंह 9 डीडी, रिशपाल सिंह पन्नु, नायब सिंह हेयर, वीरेंद्र सिंह शेरगिल, जसविंद्र सिंह शेरगिल, दर्शन सिंह मल्ली, रामनरेश तरड़, सोहनलाल महिया, इंद्रसेन रांगेरा, लालचंद नायक, इंद्रपाल सिंह आदि किसान शामिल रहे

एसडीएम की गैर हाजिरी में तहसीलदार ने कहा कि नोटिस रद्द करके किसानों को रिलीफ दिया जाएगा आक्रोशित किसानों ने तहसीलदार व आरटीए को खरी खरी सुनाई 

प्रशासन के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना उठाया व किसानों ने एसडीएम के आगामी आदेश के आधार पुनः एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *