
स्थानीय सेठ बिहारी लाल छाबडा राजकीय महाविद्यालय में आज 21. 03.23 को एन. एस. एस. के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर जो कि 27.03. 23 तक आयोजित किया जाएगा का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी महोदया प्रियंका तलानिया जी रही एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य श्रीमती ज्याति ने की।
एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री नीतीश चौधरी ने बताया कि इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया जैसे जनजागरूकता स्लोगन बनाये, महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की, पेड-पौधों में पानी दिया एवं चार्ट इत्यादि बनाकर सामाजिक समरसता का सदेंश दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने स्वयसेवकों से समाजसेवा के महात्मा गांधीजी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया ।