राजस्थान में तेजी से फैल रहा कोरोना : एक दिन में आए 150 से ज्यादा केस; संक्रमण की दर खतरे के निशान पर

0 minutes, 1 second Read

राजस्थान में तेजी से फैल रहा कोरोना : एक दिन में आए 150 से ज्यादा केस; संक्रमण की दर खतरे के निशान पर

इस महीने अब तक 694 मरीज
प्रदेश में अप्रैल के शुरुआती 9 दिन की रिपोर्ट देखें तो कुल 694 मरीज मिले हैं। इसके कारण यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 651 हो गई है। जिलेवार रिपोर्ट में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज जयपुर में 183 है। विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में अच्छी इम्युनिटी होने के कारण लोग इस संक्रमण से ज्यादा प्रभावित नहीं हो रहे हैं। करीब 3 महीने पहले की गई सीरो सर्वे की रिपोर्ट में राजस्थान में 98 फीसदी लोगों में कोरोना से लड़ने की हर्ड इम्युनिटी मिली है।जयपुर। राजस्थान में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। राज्य में रविवार को एक ही दिन में 165 नए केस मिले। जो गत साल सितंबर के बाद सबसे ज्यादा है। इस महीने के शुरुआती 9 दिन में ही कोरोना से 6 लोगों की मौत भी हो गई। संक्रमण की दर खतरे के करीब पहुंच गई है।
राज्य में 9 अप्रैल को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 4.13 फीसदी रही, जबकि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 5 फीसदी दर खतरनाक होती है। राज्य में रविवार को 3,999 लोगों के टेस्ट किए गए, जिसमें से 165 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिलेवार रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा 54 केस जयपुर में आए हैं। इसके अलावा 21 केस बीकानेर, 14 नागौर, 13 जोधपुर, 15 राजसमंद और अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, जैसलमेर, झालावाड़, कोटा, सीकर, सिरोही और उदयपुर में 10 से कम केस मिले हैं।

तेजी से फैलने वाला वैरिएंट
राजस्थान में अभी जो केस बढ़ रहे हैं, उसमें ज्यादातर मामले नया वैरिएंट XBB 1.16 के है, जो काफी तेजी से फैलता है। हालांकि राहत की बात ये है कि इसकी चपेट में आने वाले ज्यादा मरीजों में केवल हल्के खांसी-बुखार, जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं। खांसी के अलावा शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है। हालांकि राहत की बात ये है कि लोग इस संक्रमण से खुद ही तीन-चार दिन में ठीक हो रहे हैं।

इस महीने अब तक 694 मरीज
प्रदेश में अप्रैल के शुरुआती 9 दिन की रिपोर्ट देखें तो कुल 694 मरीज मिले हैं। इसके कारण यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 651 हो गई है। जिलेवार रिपोर्ट में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज जयपुर में 183 है। विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में अच्छी इम्युनिटी होने के कारण लोग इस संक्रमण से ज्यादा प्रभावित नहीं हो रहे हैं। करीब 3 महीने पहले की गई सीरो सर्वे की रिपोर्ट में राजस्थान में 98 फीसदी लोगों में कोरोना से लड़ने की हर्ड इम्युनिटी मिली है।

जोधपुर के रेजीडेंसी ब्लॉक में सबसे ज्यादा 6 संक्रमित
जोधपुर में रविवार को सर्वाधिक 6 संक्रमित शहर के रेजीडेंसी ब्लॉक में मिले। प्रतापनगर में 2 और महामंदिर में 1 संक्रमित मिला। ग्रामीण ब्लॉक में ओसियां 1, फलोदी में 2 और बालेसर में 1 पॉजिटिव मिला। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना केस बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।

अजमेर में कोविड-19 को लेकर हुई मॉकड्रिल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावीय के निर्देश पर सोमवार को अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन, जनाना और सैटेलाइट हॉस्पिटल में मॉकड्रिल हुआ। मॉकड्रिल में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल वीर बहादुर सिंह, जेएलएन अधीक्षक नीरज गुप्ता की ओर से विभिन्न विभागों से व्यवस्थाओं को लेकर रिपोर्ट मांगी गई। जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर वीर बहादुर सिंह ने कहा कि कोविड-19 को लेकर हॉस्पिटल में तैयारियां की गई हैं। वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सिलेंडर सहित सभी उपकरण वर्किंग कंडीशन में हैं। वर्तमान में जांच बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *