नालसा नशा पीड़ितों को विधिक उपचार एवं नशे का उन्मूलन के लिए विधिक सेवा विषय पर दी विधिक जानकारी

0 minutes, 1 second Read

डींगवाला/पीलीबंगा:ग्राम डींगवाला में सोमवार को विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया।डीएलएसए सचिव धनपत माली के निर्देशन और न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय गहलोत के मार्गदर्शन में नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाऐं एवं नशे का उन्मूलन के लिए विधिक सेवाऐं योजना, 2015 पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में ग्रामीणों को योजना का लक्ष्य बताते हुए कहा कि आम जनता के बीच विधिक प्रावधानों, विभिन्न नीतियों, कार्यक्रम एवं योजनाएं, स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थों के विषय के साथ-साथ विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के बच्चों,गली,नगर झोपड़पट्टटी के बच्चों, सुई से ड्रग लेने वालों, परिवारों, कैदियों, असंगठित क्षेत्रों  में कार्य करने वालों, दवा बेचने वालों, ड्रग प्रयोग करने वालों, यौन कर्मियों एवं जन साधरण आदि में ड्रग दुरूपयोग के दुष्प्रभाव के विषय में जागरूकता फैलाना इस योजना का लक्ष्य है।शिविर में पैनल ने बताया कि विभिन्न पदार्थों स्रोत/पौधें की जायज खेती करने वाले किसानों में ऐसे ड्रग एवं पदार्थों के सेवन के प्रतिकूल स्वास्थ्य एवं जीवन हानिकारक प्रभाव के विषय में संवेदनशीलता लाने हेतु साक्षरता शिविरों  का आयोजन करना है और माता-पिता तथा शिक्षकों तथा विद्यार्थियों में पदार्थ दुरूपयोग के विषय में जागरूकता फैलाना है।समिति सचिव अरविंद सोनी ने बताया कि ड्रग तस्करी एवं ड्रग दुरुपयोग के पीड़ितों को आवश्यक विधि सेवा उपलब्ध करवाना समिति का लक्ष्य है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *