श्रीकरणपुर (रघु शर्मा) क्षेत्र के विद्वान ब्रह्मण श्री कस्तुरी लाल शर्मा गुरु जी की दूसरी पुण्य तिथि उनके सेवको और शिष्यों ने भावपूर्ण तरीके से मनाई। गुरु पूजन और महाआरती के साथ प्रवचन सत्संग एवम भजन कीर्तन ,गुरुवाणी के शब्द का गायन हुआ, उस उपरांत अटूट लंगर बरताया गया। इस मौके पर पंडित कस्तुरी लाल शर्मा के परम शिष्य बालसंत जुगल जी महाराज पीठाधीश्वर ने गुरु महिमा सुनते हुए कहा कि जैसे पिता की गोदी में बच्चा हो और वो पेशाब गंदगी कर देता है तो वो तुरंत बच्चे को मां की गोदी में दे देता है और मां उसे साफ सुथरा करके फिर से पिता को संभलवा देती है । उसी प्रकार जब तक हम विषय विकारों से भरे है तब तक परमात्मा के लायक नही होते ,जब हम गुरु की शरण ले लेते है तो गुरु मां की तरह हमारे विषय विकारों रूपी गंदगी को साफ कर देता है और पिता रूपी परमात्मा हमे अपना लेता है। इस अवसर पर अरोड़ वंश सभा के अध्यक्ष डा° हजारी लाल मुटनेजा सहित सभी पदाधिकारियों ने कस्तुरी लाल शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। गायक रागी अनमोल ,विक्की चावला, घनश्याम , जस्सू, भूपेंद्र सिंह ,अंकित ,चिराग , नरेश पंवार आदि ने भजन कीर्तन शब्द गाकर अपने गुरु को श्रद्धांजलि दी,
गुरुजी की धर्म पत्नी ऊषा शर्मा ने गुरुद्वारे में देग रुमाला चढ़ा कर अरदास करवाई।