*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा पौधारोपण,पर्यावरण,मृदा संरक्षण,किसान दिवस,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन की थीम पर होंगे सामाजिक कार्यक्रम*
पीलीबंगा:भारतीय पुरातन संस्कृति आध्यात्म और राजयोग मेडिटेशन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा इस वर्ष भी सकारात्मक बदलाव का वर्ष थीम (पॉजीटिव चैंज ऑफ द इयर) तय किया है।प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,माउंट आबू की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी के मार्गदर्शन में आयोजित वार्षिक बैठक में भाग लेकर पहुंची स्थानीय सद्भावना भवन संचालिका बीके रानी बहन ने बताया कि इस थीम के तहत भारत की पुरातन संस्कृति आध्यात्म,राजयोग मेडिटेशन,देशभक्ति,यौगिक खेती,पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और नशा मुक्ति आदि का संदेश देते हुए जल संरक्षण संवर्धन एवं प्रकृति और पर्यावरण को स्वच्छ,सुंदर व हरा भरा बनाने के लिए भी वर्ष भर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
*ब्लॉक में निरंतर चलता रहेगा नशामुक्ति अभियान*
वही बीके ज्योति बहन ने वर्ष भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि संस्थान की ओर से निरंतर नशामुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा।आज की युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है।बता दे कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान के मेडिकल विंग और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत विंग द्वारा देशभर में नशामुक्ति के लिए कार्यक्रम आयोजित कर जनजागरूकता फैलाई जाएगी।
*घर-घर जाकर जल बचत का संदेश देकर जल जन अभियान को देंगे गति*
इसके अलावा ब्रह्माकुमारीज और जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे जल जन अभियान को गति देने के लिए मिलकर प्रयास होंगे।आमजन को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही बावड़ी और जलाशयों के जीर्णोद्धार के प्रयास भी किए जाएंगे। ऐसे क्षेत्र जो पहले से ही जल अभावग्रस्त क्षेत्रों में आते हैं, वहां के बाशिंदों के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है।
*मूल्य शिक्षा,महिला सशक्तिकरण,युवा जागृति पर भी रहेगा जोर*
बीके रानी बहन ने बताया कि विद्यार्थियों को सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करके उन्हें मेमोरी पावर,बिल पावर,माइंड पावर की शक्ति से रूबरू कराकर लक्ष्य निर्धारण के लिए तैयार करने के साथ साथ ही कॉलेज और यूनिवर्सिटी में राजयोग थॉट लैब स्थापित की जाएंगी। जिनकी मकसद है कि विद्यार्थियों की विचारधारा को सकारात्मक बनाना और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करना।वही पौधारोपण,प्लांटेशन,पर्यावरण संरक्षण,मृदा संरक्षण,किसान दिवस,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, देशभक्ति, सर्वधर्म सम्मेलन के साथ वैश्विक शांति, एकता, सौहाद्र्र और भार्ईचारा बढ़ाने के लिए सामाजिक सेवाओं को भी गति दी जाएगी।बीके रानी बहन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक में देश-विदेश से दो हजार से अधिक कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।