भीम आर्मी की बैठक में संगठनात्मक नियुक्तियां व डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

0 minutes, 1 second Read

श्रीगंगानगर, 10 अप्रैल 2023: भीम आर्मी की आवश्यक बैठक सैन धर्मशाला में जिलाध्यक्ष सोहनलाल जनागल तथा नगर अध्यक्ष किशोरी लाल मेघवाल व तहसील अध्यक्ष जगसीर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में विचार-विमर्श के पश्चात् विजय इन्दौरा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ-साथ कमाल अब्बास को वार्ड नं. 59, अंश चहल को वार्ड नं. 52, साहिल मिड्ढा को ग्राम पंचायत 3 ई छोटी, रविशंकर सैन को वार्ड नं. 49, मनोज जाटव को वार्ड नं. 57 का अध्यक्ष तथा जितेन्द्र मेघवाल को वार्ड नं. 59 का उपाध्यक्ष व मोहन सैन को सचिव नियुक्त किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सोहनलाल जनागल ने बाबा साहेब संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 13 अप्रैल को निकाली जाने वाली विशाल शोभा यात्रा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने तथा 14 अप्रैल को डॉ.  भीमराव अम्बेडकर जयंती पर घर-घर दीप जलाने एवं बाबा साहेब के देश के प्रति त्याग-बलिदान को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सोहनलाल जनागल, नगर अध्यक्ष किशोरी लाल मेघवाल, तहसील अध्यक्ष जगसीर, पार्षद अरविंद कुमार, पूर्व पार्षद विजय जोग, प्रहलाद सोनी, विष्णु, धर्माराम, दिनेश, सुरेश, वकीलचंद, अर्जुन वाल्मीकि, अली मेहंदी, विनोद कुमार, सुभाष चन्द्र, मोनू सैन, मोहनलाल, रोमित, कृष्ण लाल, एडवोकेट रवि सैन, रमेश कुमार, अर्जुन आदि उपस्थित थे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *