
खाजूवाला-छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ में शामिल नहीं करने मांग ने को विरोध जारी
खाजूवाला को अनूपगढ़ में जोड़ा जाता है तो करेंगे आंदोलन
दोनों तहसीलों को अनूपगढ़ जिले में शामिल होने का विरोध
छतरगढ़ मुख्यमंत्री की ओर से राजस्थान में 19 नए जिले बनाएं जाने के तहत श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ को नया जिला बनाने के बाद से इसमें छतरगढ़़ व खाजूवाला को शामिल करने की संभावना को देखते हुए इसका विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है।वही खाजूवाला को अनूपगढ़ से नहीं जोड़ने की मांग भी पुरजोर तरीके से सामने आने लगी है। छतरगढ़़ सिंचाई विभाग विश्राम में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।बैठक में जनप्रतिनिधि तथा सामाजिक संस्थानों के पदाधिकारी मौजूद हुए। इस बैठक में भाजपा नेता डॉ. विश्वनाथ मेघवाल भी उपस्थित रहे।भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष राजूराम राइका ने हाल ही में अनूपगढ़ को नया जिला बनाया गया है जिससे लोगों का यह कयास है कि छतरगढ़़ व खाजूवाला को अनूपगढ़ में जोड़ा जाएगा। लेकिन अगर छतरगढ़़ व खाजूवाला अनूपगढ़ के साथ जुड़ता है तो छतरगढ़़ तहसील क्षेत्र के लोगो को भारी परेशानी होगी।वरिष्ठ नेता डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि कुछ समय से जब से बजट चल रहा है मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा रेवड़ियां बांटी जा रही है। बिना किसी प्रावधान के बजट में घोषणा की जा रही है। इसी तर्ज पर राजस्थान में 19 जिले नए बनाने की घोषणा की गई है। कांग्रेस सरकार आगामी चुनाव को देखते हुए जनता को लुभावने लालच दे रही है। वही अनूपगढ़ नया जिला बनने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि खाजूवाला व छतरगढ़ को अनूपगढ़ जिले में मिलाया जाएगा। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। ना ही किसी अधिकारी ने कोई बयान दिया है। इस विषय पर रविवार को बैठक रखी गई। वही राय मशवरा के बाद यह तय किया गया है कि छतरगढ़, खाजूवाला को बीकानेर जिले में ही रखा जाएगा। इसके लिए अगर आंदोलन की राह पकड़नी पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा।बैठक में डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के नेतृत्व में फैयाज़ हुसैन मंडल अध्यक्ष राजू राईका ,वीरेंद्र सिंह,माधोसिंह भाटी,नारायण खिलेरी,दिनेश चांडक, राजेंद्र चौहान ,जुगल किशोर राठी, सुरेंद्र सिंह,नंदू सुथार,अनोपाराम सिल्लू ,धर्माराम मेघवाल ,विमल पारीक, मोडाराम सुथार ,बलवीर मेघवाल ,कुंभाराम मेघवाल ,मामराज मेघवाल, तिलकधारी रंगा,नारायण सोनी ,नेतराम नावरिया ,मांगीलाल नाई,भंवर सुथार,करतार सिंह ,मान सिंह,हरिसिंह,शेर सिंह,रामजी नाई,रामदेव शर्मा ,हनुमान सिंह ,लक्ष्मी नारायण आचार्य,सुरजाराम नाई,रामरख चौधरी ,पुखराज नावरियां,सौरभ राठी,गुमान सिह, मुकेश शर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।