श्रीकरणपुर (रघु शर्मा) विगत दिन सांसद निहालचंद चौहान ने कस्बे में पहुंचकर निर्माणाधीन भारत माला सड़क का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए। भाजपा आईटी सेल के जिला सदस्य साहिल सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद निहालचंद चौहान ने निकटवर्ती गांव मोडा के समीप पहुंचकर बन रही भारतमाला सड़क का फीडबैक लिया है और उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए सड़क गुणवत्ता से बननी चाहिए। इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रविंदर रस्सेवट, राजेश गुप्ता, देहात मंडल अध्यक्ष बलजिंदर मान, राजेंद्र पारीक, राकेश सोनी, रमेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
